हर्षोदय टाइम्स/राममिलन गुप्ता
महराजगंज। आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के दूसरे चरण के पहले दिन शुक्रवार को 3475 अभ्यर्थियों ने सख्त पहरे में परीक्षा दी, जबकि 2813 ने परीक्षा छोड़ दी। अब तक तीन दिन तक हो चुकी परीक्षा में पुलिस और प्रशासन के सख्त इंतजामों के बीच कोई भी नकलची और साल्वर परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार, पूरे दिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने की कवायद में लगे रहे। पुलिस और प्रशासन के सख्त इंतजामों के बीच किसी भी केंद्र पर नकलची और साल्वर गैंग सेंधमारी नहीं कर पाए। पूरी परीक्षा प्रक्रिया को पुलिस व जिला प्रशासन किसी चुनौती से कम नहीं ले रहा है।पहले चरण के तीन दिनों तक हुई परीक्षा में सख्त सुरक्षा व चेकिंग इंतजामों की वजह से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा से दूरी बनाए रहे। पहले दिन की परीक्षा में 3040 और दूसरे दिन की परीक्षा में 2945 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी जबकि तीसरे दिन की परीक्षा में 3416 उपस्थित और 2872 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की सघनता से चेकिंग की गई ताकि कोई अनवांछित और प्रतिबंधित सामग्री लेकर कोई अंदर न जा सके।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा व जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर निरीक्षण करते हुए सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों का सारा जोर एक-एक अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड चेक करने और उसकी डिटेल आधार कार्ड से मिलाने पर है। इसके बाद बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन ताकि एक भी गलत अभ्यर्थी जांच से बचकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर पाए। इसके लिए जितना भी स्टाफ लगाना हो लगाएं लेकिन कोई गलती और कमी न रहे।परीक्षा के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा चार दिनों की परीक्षा में आपने जितनी ताकत लगाई है उसी प्रकार से शनिवार को परीक्षा के अंतिम दिन और सतर्क रहना है। पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों पर बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा। केंद्रों पर प्राइवेट और संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों का ठीक ढंग से वेरीफिकेशन कराने के लिए भी कहा।
आरक्षी भर्ती के द्वितीय चरण में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जवाहर लाल पीजी कॉलेज महराजगंज इंटर कॉलेज व भीमराव अंबेडकर राजकीय पीजी कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर स्थितियों का जायजा लिया गया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया।
