हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नौतनवा पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को धर दबोचा। इनके पास से नकदी के साथ-साथ सोने-चाँदी के कीमती जेवर और चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
मामला ग्राम सिसवां तौफिर निवासी कमलावती देवी का है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता 8 अगस्त को अपनी बेटी के साथ राखी बाँधने मायके सिद्धार्थनगर गई थीं। 18 अगस्त को जब वे घर लौटीं तो पिछला दरवाज़ा टूटा मिला और अलमारी व बक्से से नकदी व जेवर गायब थे। घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने थाना नौतनवा में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
पुलिस टीम ने न केवल सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बल्कि मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए 27 अगस्त की सुबह राधा रानी इंडियन गैस सर्विस के पास पुलिया से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की नकदी व जेवर बरामद हुए।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अड्डा चौकी प्रभारी मनीष तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल गौड़, कांस्टेबल विपिन गौड़ एवं कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल रहे।
इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की है और कहा कि पुलिस की सतर्कता से इलाके में चोरों में खौफ पैदा होगा।
