मनोज कुमार त्रिपाठी
निचलौल/ महराजगंज! भारत-नेपाल सीमा पर महराजगंज जनपद के झुलनीपुर के रास्ते नेपाल से नेपाली नंबर की 3 तीन पिकअप गाड़ियों से तस्करी कर भारत लाया जा रहा 98 बोरी चाइनीज लहसुन और 130 बोरी चाइनीज मक्का एसएसबी और पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बरामद किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद सामान और पिकअप को अग्रिम कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि 29/30की रात करीब डेढ़ बजे एसएसबी झुलनीपुर के बीओपी में तैनात जवानों को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर तीन नेपाली नंबर की पिकअप गाड़ियों में तस्करी का सामान लेकर भारत ले जाने वाले हैं।
सूचना पाते ही एसएसबी झुलनीपुर बीओपी इंचार्ज इंस्पेक्टर अरूण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आठ जवान और बहुआर पुलिस चौकी के जवान मुखबिर द्वारा दिए गए सूचना पर उसी रास्ते पर घात लगाकर बैठे गये तभी की रात करीब डेढ़ बजे नेपाल की तरफ से तीन पिकअप भारत में प्रवेश किया जवानों ने पिकअप को रोका तो वे भागने लगे और आगे जाकर पिकअप छोड़कर फरार हो गए।
तीनों पिकअप नेपाली नंबर की है। जब उन सब की तलाशी ली गई तो उसमें से 98 बोरी चाइनीज लहसुन और 130 बोरी मक्का बरामद हुआ। बरामद पिकअप और सामान को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
