निचलौल क्षेत्र में गन्ने के खेत में दिखे दो शावक, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

निचलौल/महराजगंज-  25/12/2025, गुरुवार को निचलौल क्षेत्र के पिपरिया सिवान में गन्ने के खेत में कटाई के दौरान तेंदुए के दो शावक दिखाई दिए। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

मिली जानकारी के अनुसार, गाँव के ही किसान ग्यासुद्दीन के गन्ने के खेत में मजदूर कटाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक उन्हें झाड़ियों के बीच दो छोटे शावक नजर आए। शावकों को देख अभी लोग संभल ही रहे थे कि तभी एक वयस्क तेंदुआ वहां पहुंचा और पास ही चर रही एक बकरी को निवाला बनाते हुए उसे घसीटकर गन्ने के खेत में लेकर चला गया। तेंदुए के हिंसक रुख को देखकर ग्रामीण पूरी तरह सहम गए।
घटना की सूचना वन विभाग को तुरन्त दे दी गई, जिसके बाद रेंज की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची।अधिकारियों का मानना है कि यह इलाका जंगल की सीमा से सटा हुआ है, जिसके कारण जंगली जानवरों की आवाजाही यहाँ अक्सर बनी रहती है। संभवतः मादा तेंदुआ प्रसव के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश में भटककर गन्ने के खेत में आ गई होगी।
शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल वन विभाग ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है। रेंजर अजीत भास्कर ने बताया कि प्राकृतिक स्वभाव के अनुसार, मादा तेंदुआ अपने बच्चों की तलाश में वापस जरूर आएगी। इसलिए शावकों को वहां से हटाया नहीं गया है। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

फिलहाल, ग्रामीणों में डर का माहौल है, लेकिन वन विभाग स्थिति को नियंत्रित करने और शावकों को उनकी माँ से मिलवाने की कोशिशों में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *