हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार के ग्रामीणों ने गांव के कुछ अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना- पत्र लिखकर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को भेज गये प्रार्थना-पत्र में लिखा है कि निवेदन है कि हम प्रार्थी गण ग्राम व पोस्ट. बड़हरा बरईपार, थाना- श्यामदेउरवा, जनपद-महराजगंज के स्थायी निवासी हैं। विगत कई वर्षों से जन्माष्टमी के दूसरे दिन मटका फोड़ने, डांडिया का कार्यक्रम व विसर्जन का कार्यक्रम ग्राम सभा में परम्परागत चला आ रहा है।
उसी के क्रम में बीते जन्माष्टमी के अगले दिन ग्राम सभा के मुख्य तिराहे पर पूर्व वर्षों के भांति मटकी फोड़ने का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तय रास्ते से जुलूस विसर्जन हेतु दक्षिण टोला जो कि विशेष समुदाय बाहुल्य क्षेत्र है, पहुंचा ही था कि ग्राम प्रधान हेसामुद्दीन के उकसाने पर फैजानुद्दीन पुत्र स्व० तसामुद्दीन खान, फहीम खान, जहीन खान पुत्रगण अनीसुद्दीन खान, अब्बास पुत्र मोविन, सहनवाज पुत्र हसिबुल्लाह, सहजाद पुत्र अज्ञात, तौसीफ पुत्र अज्ञात, अब्दुल वाहिद पुत्र अज्ञात एवं अन्य दर्जनों अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा जुलूस को रोक लिया गया और कहने लगे कि जुलूस लेकर वापस लौट जाओ अन्यथा तुम लोगों का भी वही हाल होगा जो बंग्लादेशी हिन्दूओं का हो रहा है। सौभाग्यवश वहा मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा किसी तरह बीच-बचाव कर जुलूस को आगे निकलवाया गया तथा इस बात की आशंका व सूचना पर की जुलूस वापसी में हम प्रार्थी गण पर अराजक तत्वों द्वारा हमला किया जा सकता है। विसर्जन के पश्चात दूसरे रास्ते से जुलूस की वापसी करायी गयी ।
वर्ष 2023 में मुहर्रम में माननीय मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में उपरोक्त अराजक तत्वों की अहम भूमिका रही है तथा उनमें से कईयों के विरूद्ध गंभीर मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
उक्त अराजक तत्व सांप्रदायिक किस्म के व्यक्ति हैं तथा प्रत्येक वर्ष हिन्दुओं के त्योहार में खलल डालते चले आ रहे हैं एवं सदैव सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में लगे रहते हैं। वर्ष 2010 में उसी स्थान पर होली के जुलूस पर पथराव कर सांप्रदायिक दंगा करा चुके हैं। बड़े बुजुर्गों व ग्राम सभा के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के समझाने बुझाने पर हम प्रार्थी गण आप श्रीमान को सूचित नहीं किए लेकिन इसका नाजायज फायदा उठाकर अराजक तत्वों द्वारा आप श्रीमान को धोखे में रखकर उल्टे ही हम प्रार्थी गण के विरूद्ध शांतिभंग आदि के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दे दिया गया।
उक्त लोगों से ग्राम सभा में डर व भय का माहौल बना हुआ है तथा इसकी प्रबल संभावना है कि उक्त लोगों द्वारा किसी भी समय अप्रिय घटना कारित की जा सकती है । उपरोक्त मामले को संज्ञान ले, प्राथमिक दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की कृपा करें।
