गाज़ीपुर। पूर्वांचल के बाहुबली और दिवंगत विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। लंबे समय से जेल में बंद उमर को अदालत से जमानत मिल गई, जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, उमर अंसारी को पहले गाज़ीपुर जेल से कासगंज जिला जेल शिफ्ट किया गया था। उन पर अदालत में फर्जी दस्तावेज़ दाखिल करने और अपनी मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर लगाने का आरोप था। इसी प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गौरतलब है कि इस मामले में उमर की मां अफशां अंसारी पर भी कार्रवाई की गई थी और उन पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इधर उमर अंसारी की रिहाई की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

