फरार चल रहे चिकित्सक को कोठीभार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- कोठीभार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगरपालिका सिसवा कस्बे में स्थित रामजानकी मन्दिर के पास एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़िता कीअत्यधिक रक्तस्राव होने से मृत्यु हो गयी। अस्पताल छोड़ फरार होने के मामले में चिकित्सक के विरुद्ध परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें कोठीभार पुलिस ने लगभग एक माह बाद सोमवार को चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया, बाद में उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई 2024 को कोठीभार थाना क्षेत्र निवासी पारस गुप्ता की पुत्री रंजना को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। जिसके बाद कस्बे में स्थित आयुष हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में प्रसव हेतु भर्ती कराया गया था। फर्जी डॉ. सुदेश जायसवाल उर्फ जूनियर निवासी ग्राम रुदलापुर थाना चौक ने गर्भवती का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से प्रसूता की मौत होने के बाद गाड़ी में लादकर गोरखपुर ले जाने का बहाना कर रास्ते में ही डॉक्टर फरार हो गया था।

इस मामले में कोठीभार पुलिस ने मृतका के पिता के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 276/2024 धारा 105 बीएनएस के तहत सुदेश जायसवाल व अस्पताल के संचालक अशोक जायसवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने 17 जुलाई से फरार चल रहे सुदेश जायसवाल को 26 अगस्त 2024 सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण नाम पता-

सुदेश जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल निवासी ग्राम रूदलापुर थाना चौक जनपद महराजगंज।

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 276/2024 धारा 105 बीएनएस,
  2. मु0अ0सं0 186/24 धारा 504/506 भादवि

गिरफ्तारी का दिनांक व समय-

दिनांक 26.08.2024 समय 03.52 बजे

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

उ०नि० बृजभान यादव चौकी प्रभारी सिसवा बाजार, का० दीपक यादव,  का० विवेक गौड़ थाना कोठीभार जनपद महराजगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *