अर्जुन चौधरी
निचलौल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- निचलौल थाना क्षेत्र के गांव शीतलापुर के भट्ठी टोला में कुछ अराजकतत्वों ने मंदिर में लगी प्रतिमाओं को तोड़ दिया है। इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों की तहरीर पर मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव शीतलापुर के भट्ठी टोला निवासी अविनाश पांडेय सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके गांव के दक्षिण दिशा स्थित कोटही माता का प्राचीन मंदिर है। जहां वर्षों से ग्रामीण पूजा-अर्चना करते चले आ रहे हैं। शनिवार को गांव निवासी सुमन श्रीवास्तव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने गई थीं। जिस दौरान वह मंदिर की हालात को देख दंग रह गई। मंदिर के अंदर देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ कर दिया था। फिर वह तत्काल वापस गांव में आकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने कहा कि अराजकतत्वों के इस कृत्य से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। जिसे लेकर वह लोग काफी नाराज हैं। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आरोपियों को पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।