प्राइवेट स्कूल संचालक के खिलाफ बच्चों ने जिलाधिकारी को सुनाई दास्तां

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स

महाराजगंज जनपद के सिसवा ब्लॉक  अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी अभिभावक निर्मल चौरसिया पुत्र  राम अवतार चौरसिया ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपा , शिकायत के क्रम में कहा कि मेरा बेटा पृथ्वीराज व बेटी अनुष्का गांधी पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर बड़हरा महंत में पढ़ते हैं ।सहज जन सेवा केंद्र के द्वारा मनमानी दर पर किताबों को खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था जब इसकी शिकायत मैंने अधिकारी से की तो विद्यालय संचालक द्वारा मेरे दोनों बच्चों का नाम काट दिया गया अब उनकी टीसी भी नहीं दे रहे हैं इसको लेकर अब बच्चे अन्य स्कूलों में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं इससे बच्चों का भविष्य अंधेरे में है

अभिभावक निर्मल चौरसिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूल की मान्यता कक्षा 5 तक की है और संचालक कक्षा आठ तक किया जा रहा है खेल मैदान, कमरों में पंखा, शौचालय, पर पेय जल की भी सुविधा नहीं है किताबों पर निर्धारित शुल्क और स्टीकर चिपका कर मनमानी रेट लिखकर बच्चों के अभिभावक पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है महंगी यूनिफॉर्म भी लेने को विवश किया जा रहा है शिकायत करने पर विद्यालय के जिम्मेदार अपशब्द बात पर उतर आते हैं ऐसे में मध्यमवर्गीय व गरीब अभिभावक आखिर जाए तो कहां जाए उन्होंने डीएम से पूरे प्रकरण की जांच कर कर दोषियों पर करवाई थी मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *