महराजगंज (नौतनवां): नौतनवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर से तेज बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाज़ा खुलवाकर देखा तो अंदर महिला का तीन दिन पुराना शव पड़ा हुआ था।
पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव से उठ रही दुर्गंध के चलते आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
फिलहाल महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


 
	 
						 
						