ग्राम प्रधान–सचिव पर फर्जी बिलिंग से सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
महराजगंज/पनियरा। पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा इलाहाबास में पूर्वांचल ट्रेडर्स नामक दुकान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने सफाई व कीटनाशक छिड़काव के नाम पर ब्लीचिंग पाउडर, चुना, मेलाथियान, एंटी लार्वा आदि सामग्री इसी दुकान से खरीदी दिखाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह दुकान कृषि विभाग के लाइसेंस के बिना कीटनाशक दवाएं बेच रही है, जबकि यही फर्म इंडिया मार्का हैंडपंप की सामग्री भी सप्लाई कर रही है। लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या एक ही जीएसटी नंबर से दो अलग-अलग प्रकार के व्यापार कृषि रसायन और हैंडपंप उपकरण कानूनी रूप से चलाए जा सकते हैं?
ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से किया जा रहा है ताकि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा सके। मामले में उच्चाधिकारियों से जांच की मांग तेज हो गई है।

