काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
- रिटायर्ड उप पुलिस अधीक्षक के गेट पर मजदूर दे रहे धरना
- पेंट करवाने के बाद मजदूरी न देने का आरोप
- मामला वाराणसी जनपद के बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे का
- बंदूक दिखाकर मजदूरों को धमकाया
मामला वाराणसी का, सीएम से न्याय की गुहार
वाराणसी (हर्षोदय टाइम्स)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर रिटायर्ड पुलिस उप अधीक्षक के गेट के सामने यूपी के अमरोहा के रहने वाले ठेकेदार और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है की रिंग रोड चौराहे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर निवासी उप पुलिस अधीक्षक (रिटायर्ड) रमेश सिंह द्वारा ताज गार्डेनिया नाम से वैवाहिक लान बनवाया जा रहा है।
मजदूरों का कहना है कि पुलिस अधिकारी काम करवाने के बाद उनका पेमेंट नहीं दे रहा है जिसके चलते वह सोमवार को अधिकारी के गेट के सामने धरना देना शुरू कर दिया। रिंग रोड होने के चलते चौराहे से गुजर रहे लोग जब उसे रख कर पूछ रहे हैं तो वह अपनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने तथा न्याय दिलाने की मांग कर रहा है। उसने कहा कि मैं काफी गरीब हूं और यदि गरीब नहीं होता तो यहां आकर मजदूरी क्यों करता। यदि रुपए ही नहीं मिले तो मैं अपने कारीगरों और मजदूरों को नहीं दे पाऊंगा ऐसे में आत्महत्या करने के अलावा मेरे सामने कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।
इस मामले में पूछे जाने पर रिटायर्ड पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि एग्रीमेंट के अनुसार पेमेंट कर दिया गया है जिसका साक्ष्य हमारे पास मौजूद है हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे वह निराधार हैं।
