NH-24 पर कार-बस की आमने-सामने टक्कर, तीन घायल; गर्भवती महिला की मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/कृष्ण नारायण त्रिपाठी

महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के बाबू पैसियां पेट्रोल पंप के पास बृहस्पतिवार सुबह NH-24 पर बड़ा हादसा हो गया, जहां कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नसीम पुत्र साफी मोहम्मद, अख्तर सिद्दीकी पुत्र इसरार अहमद और साबिया पत्नी सलीम, निवासी करैला अजगरहां थाना कोल्हुई शामिल हैं। सभी को NHAI 1033 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रतनपुर भेजवाया गया।

इलाज के दौरान कार सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य कराया। पुलिस ने दूरभाष के माध्यम से घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।

दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *