नाली में गिरने से गंभीर रूप से घायल महिला की मृत्यु

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पानी के जल जमाव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

भिटौली/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । घुघुली थाना क्षेत्र के शीतलापुर में मायके में रह रही कुशीनगर जनपद कप्तानगंज थाना लक्ष्मीपुर निवासिनी लीलावती 30 वर्ष शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 बजे घर के सामने मुख्य मार्ग पर किसी जरूरी काम से बाहर निकली कि इसी बीच नाली के गंदे पानी में वह गिर गई और सर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गई । वह काफी देर तक पानी में पड़ी रही। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे बाहर निकाला तत्काल एक निजी चिकित्सक के वहां ले जाकर इलाज कराया गया। कुछ देर बाद उसे होश आया परिजनों ने बताया कि देर रात लगभग तीन बजे उसकी हालत बिगड़ती गई और घर पर ही उसने दम तोड़ दिया।

मालूम हो कि मृतका का पति संतोष केरल में रहकर रोजी-रोटी का काम करता है। घटना की सूचना पर वह घर के लिए रवाना हो गया। मृतका लीलावती के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। गांव में शोक की लहर है । शीतलापुर में मुख्य मार्ग पर लगभग 500 मीटर की दूरी तक नाली का गंदा पानी बहता है। नाली का निकास न होने के कारण पानी सड़क पर ही एकत्रित होता है। सड़क पर लगभग तीन से चार फीट की गहराई तक साल के 12 महीने पानी लगा रहता है । लीलावती के घर के सामने भी पानी लगा हुआ है। और उसके मृत्यु का कारण भी पानी का जमघट ही बताया जा रहा है। सड़क पर पानी के जमघट की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है।

शीतलपुर गांव के गिरिजेश ,शिवपाल, सतनाम, मिनहाज, अशोक पांडेय ,जामिन अली, अकबर, पप्पू, बदरूज्जमा, कलाम, सुभान, इंशाद, रजत, असगर, निसार, जियाउल, जाकिर, नसीम, दिलीप आदि ग्रामीणों ने बताया कि पानी के निकास के लिए कई बार सांसद और विधायक को पत्र लिखा गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क जहां पानी लगता है काफी गड्ढा युक्त हो गया है जिसके कारण पानी सड़क पर ही एकत्रित होता है। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *