हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- दिनांक 05/04/2025 दिन शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज जिले में 148 करोड़ रुपये की लागत से बने रोहिन बैराज का लोकार्पण किया। इसके अलावा सीएम योगी ने कुल 654 करोड़ रुपये की लागत की 629 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि आगामी तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश से गरीबी को समाप्त कर इसे देश का नंबर एक राज्य बनाया जाएगा। वहीं वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वक्फ के नाम पर जमीनों पर अवैध कब्जे नहीं हो सकेंगे। इस बिल के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी देश में सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था थी, जो अब दूसरी सबसे बड़ी बन गई है। उन्होंने मुसहर, वनटांगिया और थारू जनजातियों के उत्थान की योजनाओं का भी उल्लेख किया। प्रदेश में सड़कों और सिंचाई परियोजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि गोरखपुर-नौतनवा और फरेंदा-नौतनवा मार्ग को फोरलेन बनाया जा रहा है। पिछले आठ वर्षों में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा और 14 लाख किसानों के खेतों को मुफ्त ट्यूबवेल से जोड़ा गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीब कल्याण की बात करते हुए सीएम योगी ने बताया कि हर विकास खंड में मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय और श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में माफियाओं का नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेजों और विकास का राज है। महराजगंज में केंद्रीय विद्यालय और स्पोर्ट्स स्टेडियम भी जल्द शुरू होंगे।
