डीएम और एसपी ने घटना की ली जानकारी , जांच का दिया निर्देश
हर्षोदय टाइम्स /छोटेलाल पाण्डेय
महराजगंज जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को तड़के सुबह भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द मे ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई जिससे मलबे में दबने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई। इस घटना में तीन श्रमिक घायल हो गए ।
जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों को सांत्वना दी और जिला प्रशासन की ओर से सभी संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। एसडीएम सदर से हादसे की विस्तृत जानकारी ली और मृतक के परिजनों को अनुमन्य आर्थिक सहायता दिलवाने घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने मृतक का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द करवाकर शव परिजनों को सौंपने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मामले को जांच जल्द से जल्द पूरी कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
मामला भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द में रउफ मार्का ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था कि शनिवार की सुबह भट्ठे की दीवार गिरने से श्रमिक अशोक साहनी पुत्र प्रकाश निषाद (उम्र 35 वर्ष) निवासी कुशीनगर जनपद के खभराभार टोला करमहा , थाना कप्तानगंज की दबने से मृत्यु हो गई। जबकि 03 श्रमिक मामूली रूप से घायल हुए, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया।