डीएम कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का हुआ शुभारंभ

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स

महराजगंज, 01 अगस्त 2024, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से राजस्व विभाग की 10 पत्रावलियों को डिजिटल हस्ताक्षर कर निस्तारित किया गया।


मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी समय में पत्रावलियां ई–ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही प्रस्तुत की जाएंगी। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सभी कार्यवाहियों यथा डिजिटल सिग्नेचर, निकनेट कनैक्शन/वी.पी.एन एवं वर्कफ्लो तैयार करने सहित विभिन्न कार्यों ऑनलाइन संपादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलेस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस में किसी भी समय पत्रों एवं फ़ाइलो पर कार्य किया जा सकता है। साथ ही ई–ऑफिस प्रणाली पेपरलेस होने के कारण पर्यावरणनुकूल भी है और सभी प्रपत्रों के ऑनलाइन होने के कारण उनके गायब होने अथवा किसी अन्य प्रकार की त्रुटि होने की आशंका समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ई–ऑफिस प्रणाली में अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही को पारदर्शी तरीके से तय किया जा सकेगा।


जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप और जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद में सभी कार्यालयों को डिजिटल करने के कार्य शुरू हो चुका है। फिलहाल राजस्व कार्यालयों को ई–ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत लाया गया है। धीरे–धीरे अन्य कार्यालयों में भी क्रमागत रूप से ई–ऑफिस प्रणाली लागू किया जाएगा।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निखिल कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रज़ी अख्तर सिद्दकी, तानसेन, मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *