महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रवलिया में सोमवार रात को जयजात बंटवारे को लेकर एक युवक ने अपने बड़े भाई-भाभी और भतीजी पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रवलिया निवासी मिंकू पासवान का बड़े भाई छोटकू पासवान से बंटवारे को लेकर सोमवार रात शराब के नशे में चाकू से बड़े भाई छोटकू, भाभी अमरावती देवी और भतीजी मधु को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 
	 
						 
						