उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जायसवाल छात्रवृत्ति योजना के तहत जायसवाल सभा अतिथि भवन नौतनवां के सौजन्य से नौतनवां नगर के जायसवाल परिवार के होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति के तौर पर करीब तीन लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि आज बुधवार की देर शाम को जायसवाल सभा अतिथि भवन के सभा कक्ष में जायसवाल सभा के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जायसवाल समाज के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी जायसवाल ने की। बैठक में जायसवाल समाज के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। जिन्होंने जायसवाल छात्रवृत्ति योजना के तहत जायसवाल सभा अतिथि भवन के सदस्यों के 27 बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का निर्णय लिया।
जायसवाल छात्रवृत्ति योजना से विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन कर रहे 27 बच्चों को 1 वर्ष का विद्यालय का फीस दिया जा रहा है, जिससे बच्चे ठीक ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकें।
इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम जायसवाल, सुधाकर जायसवाल, उमा शंकर जायसवाल, रिंकू जायसवाल, विंध्याचल जायसवाल, सचिन जायसवाल, विनय जायसवाल, और गुड्डू जायसवाल मौजूद रहे।
