अशोक कुमार पांडे
आनंद नगर /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।उक्त बातें पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवम जायसवाल ने की। जिला उपाध्यक्ष विक्रांत अग्रहरी ने कहा कि आनंद नगर काफी हरा-भरा है और युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है। सभी युवा इस मुहिम में साथ चलते हुए आनंद नगर पंचायत को हरा-भरा बनाने के संकल्प को दोहरा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत भाई ,अमरीश राव लल्लन ने कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। पेड़ हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान करते हैं वहीं इनसे हमें प्राणवायु आक्सीजन भी मिलती है। कोरोना काल में आक्सीजन का महत्व किसी से छिपा नहीं है। अनेक लोगों ने आक्सीजन के अभाव में अपनों को खो दिया।
पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अभी से तेजी के साथ प्रयास करने होंगे, अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना होगा, तभी अब अपनी आने वाली पीढि़यों को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं।
इस दौरान डा. ज्योति शंकर वर्मा ,संजय राव ,उपेंद्र यादव ,अभय सिंह ,दुर्गेश चौधरी ,राम दास यादव,मंजूर आदि लोक मौजूद रहे ।