महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर चकिया में फेसबुक पर भगवान शिव का आपत्तिजनक फोटो लगाकर टिप्पणी करने पर गांव के ही युवक ने विरोध जताया तो उसको मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नए कानून बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा इसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मालूम हो कि ग्राम सभा रामपुर चकिया के रहने वाले सुनील राजभर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपना मोबाइल देख रहे था, इसी दौरान गांव के ही दूसरे धर्म के एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर के साथ टिप्पणी की गई। इस पर जब फोन कर उसे का वह फोटो डिलीट करने को कहा तो उस लड़के ने अपशब्द कहे। इस बात की शिकायत करने के लिए उसके घर जा रहा था रही तभी आरोपित ने रास्ते में अपने सात साथियों के साथ घेर लिया और उसकी पिटाई की।
इस मामले में श्यामदेउरवाज के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सुनील राजभर की तहरीर पर रामपुर चकिया गांव के ही रहने वाले राज अली अंसारी, रज्जब अली, सरफुद्दीन व और हसमुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए राज अली अंसारी, रज्जब अली और सरफुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


 
	 
						 
						