हर्षोदय टाइम्स/रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज : नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर मे जेसीबी ड्राइवर की लापरवाही के चलते परतावल से चौमुखा मार्ग पर डेरवा माईनर छोटी नहर के दाहिने तरफ पुलिया की रेलिंग टूट गया था। जिसकी सूचना बल्लभ नगर के ग्रामीणों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष दी गई तो तत्काल अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया व अधिशासी अधिकारी कन्नूप्रिया शाही ने तत्काल प्रभाव से नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी देवराज सिंह व जलकल कर्मचारी उमाकांत राय की देखरेख में राजगीर मिस्त्री और मजदूरों द्वारा निर्माण कार्य पूरा कर पहले जैसा सुदृण कराया गया।
चेयरमैन प्रियंका गुप्ता व प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि नगर को स्वच्छ और विकसित बनाना ही मेरा लक्ष्य है, नगर के विकास के लिए मै सदैव तत्पर रहेंगे।
अधिशाशी अधिकारी कन्नूप्रिया शाही ने जेसीबी ड्राइवर को हिदायत दिया की ड्राइविंग के समय हमेशा सावधानी बरते।


 
	 
						 
						