सोहगीबरवा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, टीकाकरण के साथ दवा किट का किया वितरण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के दुर्गम गांव सोहगीबरवा में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम नाव से पहुंची। जहां पर टीम दो जगहों पर शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया। उसके बाद टीम की ओर से बाढ़ से प्रभावित लोगों में दवा किट का वितरण भी किया गया।

गांव में शिविर लगने के बाद ग्रामीणों ने काफी राहत की सांस ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अग्रेस सिंह ने बताया की बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बारिश से नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ गया था। जिसके चलते नारायणी नदी और घने जंगलों से घिरे सोहगीबरवा गांव में बाढ़ का पानी आ गया था। अभी भी यहां पर पहुंचने के लिए करीब 700 मीटर दूर तक नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सोहगीबरवा पहुंची।

यहा पर सोहगीबरवा और धरमपुर में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 14 गर्भवती महिलाओं और 52 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जबकि बाढ़ से प्रभावित लोगों में दवा किट का भी वितरण भी किया गया। टीम में उमेश चंद यादव, परमेश्वर शाही, अरविंद कुमार यादव, शांति कश्यप, रश्मि सिंह, आरती प्रजापति, सरिता कुशवाहा, पूर्णिमा, कंचन कुशवाहा, अंजू देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *