आनन्द नगर घुघली रेल लाइन की प्रक्रिया तेज, किसानों की भूमि का जल्द मिलेगा मुआजा

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज , केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज रेल लाइन के प्रोजेक्ट में तेजी आ गई है। इस क्रम में 20 गांवों की 71.5 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन जिले के 53 गांव से गुजरेगी। इसके लिए रेलवे कुल 194 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत होनी है।

रेलवे मंत्रालय ने पीएम गतिशक्ति योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे की नई रेल लाइन आनन्दनगर-घुघली वाया महराजगंज को स्वीकृति प्रदान की है। 52.7 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के लिए 958.27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। यह नई रेल लाइन आनन्दनगर से महराजगंज होते हुए घुघली रेलवे स्टेशन जाएगी। आनंदनगर रेलवे स्टेशन पहले से ही जंक्शन है। इस रेल लाइन के बाद घुघली स्टेशन को भी जंक्शन बनाया जाएगा।

आनंदनगर-महराजगंज-घुघली नई रेल लाइन के लिए जरूरी प्रकिया तेजी से पूरी की जा रही है। 12 गांवों की भूमि एवार्ड की जा चुकी है। 444 किसानों की 33.1240 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत होगी। मुआवजा देने के लिए एक अरब पांच करोड़ 13 लाख 21 हजार 953 रुपये का प्रारुप तैयार किया गया है। 17 गांव में भूमि अर्जन के लिए गजट प्रकाशन जल्दी होगा। पत्रावली की जांच के बाद मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार, विशुनपुर गबगडुआ धरमपुर, लक्ष्मीपुर, घुघलीबुजुर्ग, पिपराइच उर्फ पचरुखिया, रामपुर बल्डीहा, बरवा चमईर्निया, जोगिया, मटकोपा, पिंपरा मुंडेरी, हरपुरमहन्थ, गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन सभी गांव के 90 गाटा से 444 किसानों की 33.1240 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत होगी। अधिग्रहण के लिए 20 ए 20 ई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुआवजा का रोस्टर तैयार किया जा चुका है जल्द मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। घुघली क्षेत्र में कुछ किसानों को मुआवजा मिल चुका है। महुअवा के पास ही महराजगंज रेलवे स्टेशन के लिए भूमि अर्जन के लिए गजट का प्रकाशन कराया जाएगा। अगया, कोदइला, दरौली, भीसवा, शिकारपुर, बरवा विद्यापति, गौनरिया बाबू, रामपुर, सिसवा बाबू, मुजाहना खुर्द, पड़री बुजुर्ग, सवना, बसपार बैजौली, पिपरदेदरा, तरकुलवा, महुअवा गांव में कुल 69.386 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत होनी है।
इसमें सबसे अधिक महुअवा 19.6206 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। तरकुलवा के पास रेलवे ट्रैक के दायरे जमीन निकली है। किसानों ने बताया कि मुआवजा कब से मिलेगा, इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल रही है। सर्वे तो कई बार हो चुका है।

गोरखपुर जंक्शन का लोड भी हो जाएगा कम

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को आनंदनगर-महराजगंज-घुघली के रूप में नया वैकल्पिक रेलमार्ग मिल जाएगा। इससे आम लोगों की राह आसान तो होगी ही गोरखपुर जंक्शन का लोड भी कम हो जाएगा। गोरखपुर-गोंडा-नरकटियागंज के रास्ते बिहार और असम आदि से दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली मालगाड़ियों का संचालन घुघली-आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते शुरू हो जाएगी। रास्ते में बिना रुके मालगाड़ियां चलेंगी।

इस रेल लाइन पर कुल सात स्टेशन होंगे

आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन विद्युतीकृत होगी। इस लाइन पर नौ बड़े, 14 छोटे पुल बनाए जाएंगे। इस रेल लाइन के निर्माण के लिए 194 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे के मुताबिक रेल लाइन पर कुल सात स्टेशन होंगे। इसमें आनंदनगर, महराजगंज एवं घुघली क्रासिंग स्टेशन होगा। इसके अलावा परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर व पिपरा मुंडेरी में हाल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे। 53 गांव से होकर ट्रेन गुजरेगी।

क्या कहते है भूमि अध्यापित अधिकारी मदन मोहन वर्मा

सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा देना शुरू किया जाएगा। रकम कितनी खर्च होगी, इसका प्रारुप बन चुका है। मुआवजा देने के लिए रोस्टर भी बनकर तैयार हो गया। अगस्त से मुआवजा देना शुरू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *