मुख्य सड़क पर पसरा गिट्टी,कई लोग गिरकर घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल वार्ड सं० 12 शहीद भगत सिंह नगर में छठ घाट के सामने परतावल- महराजगंज मुख्य  मार्ग पर किसी सरकारी संस्था द्वारा पीडब्लूडी सड़क निर्माण कार्य हेतु छोटी गिट्टी रखा गया है जोकि सड़क के दो या तीन फीट अंदर तक फैला है । जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । मालूम हो कि कल शाम सात बजे नगर पालिका महराजगंज वार्ड सं 2 बैकुण्ठपुर निवासी शिक्षक बलवन्त पटेल अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से गोरखपुर से महराजगंज जा रहे थे । उक्त स्थान पर पसरा हुआ गिट्टी उन्हें दिखाई नहीं दिया जिससे सड़क पर दोनों गिर गये और बुरी तरह घायल हो गये । इस घटना में बलवंत पटेल के कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है । उनकी पत्नी को भी चोटे आई है । हेलमेट पहने होने के कारण सिर में चोट नहीं आया । आसपास के लोगों का कहना है कि जबसे गिट्टी गिराया गया है अक्सर मोटरसाइकिल सवार वहाँ गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं । अतः प्रशासन द्वारा गिट्टी को सड़क से अविलम्ब हटवा दिया जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *