लखनऊ /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास एक स्लीपर बस ने आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यूपीडा कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। बांगरमऊ और बेहटा मुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब स्लीपर बस ने दूध के टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर क्रेन मंगवाकर बस को हटाया गया और बचाव कार्य पूरा किया गया।
मुख्य बिंदु:
बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ
18 लोगों की मौत हुई, जबकि 20 लोग घायल हुए।
यह हादसा एक बार फिर से एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा मानकों की जरूरत को उजागर करता है और संबंधित अधिकारियों से इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करता है। बताया जाता है कि उक्त बस का संचालन विना परमिट के किया जा रहा था।