जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस 27 मामले आए दो का मौके पर हुआ निस्तारण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज हर्षोदय टाइम्स): ! जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी श्री रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

समाधान दिवस में कुल 27 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जनशिकायतों में मुख्यतः राजस्व, सिंचाई, नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव आदि से संबंधित मामले रहे। उपजिलाधिकारी सदर द्वारा जनपद में अधिक बरसात के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर पालिका को मौके का मुआयना कर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बाढ़ चौकियों पर निगरानी को बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होंने बरसात के दौरान तटबंधों की निगरानी हेतु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया और कहा कि अगर कहीं कोई समस्या है तो वहां मरम्मत कार्य को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाए। साथ ही नावों व गोताखोरों की उपस्थिति बाढ़ चौकियों पर सुनिश्चित की जाए।

उपजिलाधिकारी सदर ने भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिकायत सुनिश्चित किया जाएगा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, तहसीलदार अमित सिंह, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री नीरज कुमार अग्रवाल, डिप्टी सीवीओ श्री विनोद विश्वकर्मा, ईओ नगरपालिका महराजगंज श्री आलोक कुमार सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *