हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
परतावल/महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द में अमृत सरोवर का सुंदरीकरण हुआ है सरोवर के चारों तरफ बना इंटरलॉकिंग अभी बने हुए दो माह ही हुआ है और पहली बारिश में धसने लगा है । कार्य की गुणवत्ता से ऐसा प्रतीत होता है कि इंटरलॉकिंग कार्य सिर्फ खाना पूर्ति की गई है जो पहले ही बरसात की भेंट चढ़ गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की किस तरह जमीनी स्तर पर धन का बंदर बाट किया गया होगा । ग्रामीण इस भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के लिए मांग किया है।