जिलाधिकारी द्वारा कुल 30 कलस्टर में ग्राम सचिवों की तैनाती हेतु लिया गया साक्षात्कार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स):  04 जुलाई 2024, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त करने हेतु साक्षात्कार लिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कुल 30 कलस्टर में ग्राम सचिवों की तैनाती हेतु साक्षात्कार लिया गया। एडीपीआरओ सच्चिदानंद प्रजापति ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदय की स्वीकृति/अनुमोदन के उपरांत कुल 30 कलस्टर की ग्राम पंचायतों पर शासकीय कार्यहित में 26 ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त करते हुए आदेशित किया गया है कि वह अपने नवीन तैनाती के क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों का चार्ज तुरन्त प्राप्त करते हुए शासकीय कार्यों को शासन की प्राथमिकता के अनुसार समयबद्ध ढंग से सम्पादित करना सुनिश्चित करें।

कलस्टर में बृजमनगंज, नौतनवां, फरेंदा, धानी, सदर, पनियरा, परतावल, घुघली, सिसवा और निचलौल के मलमलिया उर्फ सिरसिया, लक्ष्मीपुर जरलहिया, पिपरा खादर, पनियरा, डोमरा, नरकटहा, औरहिया, रामुपर बुजुर्ग, रामुपर बुजुर्ग, जगपुर उर्फ सलामतगढ, बरगदवा, खैराटी, हरदी डाली सहित कुल कलस्टर सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *