डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, कईयों को चेतावनी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): ! जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिले के समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने नगर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई व नगरीय निकायों में किये जा रहे निर्माण व विकास कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन कार्यों में कार्यादेश जारी हो गया है, उनमें तुरंत कार्य आरंभ कराएं। जिन कार्यों का टेंडर प्रस्तावित है, उनका टेंडर जल्द से जल्द जारी करें।

जिलाधिकारी ने सफाई शुल्क के वसूली के विषय में जानकारी ली। नगर पालिका महराजगंज में वसूली की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए शुल्क प्राप्ति में वृद्धि का निर्देश दिया, जबकि सिसवा और नौतनवां में सफाई शुल्क में अपेक्षित प्रगति न होने पर वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निकाय जुलाई माह में लक्ष्य निर्धारित करते हुए अनिवार्यतः सफाई शुल्क वसूली सुनिश्चित करें और निकायों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निकायों में गोशाला और एमआरएफ सेंटर के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने और निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी द्वारा फरेंदा की अधिशासी अधिकारी का वेतन बाधित करते हुए चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सदर एसडीएम रमेश कुमार यादव, नौतनवां व सोनौली अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, सहित महराजगंज, परतावल, पनियरा, सिसवा, बृजमनगंज के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *