अज्ञात चोरों के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में लिखित शिकायत

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद के घुघुली थाना क्षेत्र के गांव हरखी निवासी भरत कुमार पुत्र विश्वनाथ ने श्याम देउरवा थाने में एक प्रार्थना पत्र दे संजीवनी पैथालॉजी में चोरी होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
थानाध्यक्ष को लिखे प्रार्थना पत्र में भरत कुमार ने कहा है कि वह ग्राम हरखी थाना घुघुली जनपद महराजगंज का स्थाई निवासी है। बीती रात मैं रोज के भांति अपनी संजीवनी पैथालॉजी जो परतावल चौक कप्तानगंज रोड पर स्थित है शाम 7 बजे के आस पास अपनी पैथालॉजी बन्द कर अपने स्टाप के साथ घर चला गया था। आज दिनांक 27-06-2024 को मेरे दुकान का स्टाप रोहित विश्वकर्मा जो पैथालॉजी की चाभी उसी के पास रहती हैं सुबह 10 बजे पैथालॉजी को खोला और अन्दर दूसरे कमरे में गया तो देखा कि दुकान के पीछे का दरवाजा उखड़ा हुआ था तथा लैब की मशीने वायोकोल्ट्री, जो लकड़ी का हिमिट्यो लाजी एनालाइजर तथा लैपटाप एवं प्रिंटर गायब था मेरे स्टाफ द्वारा तत्काल मुझे मोवाइल पर सूचना दी गई।
उन्होंने श्यामदेउरवा थाने में लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर उक्त मामले की जांच करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
