पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में हुई विशेष कवायद

Blog महाराजगंज

ऑपरेशन कवच के तहत जनपद में हुई निगरानी बैठक

अंतर्राष्टीय सीमा नेपाल वार्डर के सम्बंध में दिया आवश्यक निर्देश

छोटेलाल पाण्डेय

महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स):  देश में शांति व्यवस्था को लेकर किसी बाहरी ताकत या घुसपैठ से खतरा हो सके। देश के सुरक्षा कवच को और मजबूत करने के लिये जनपद महाराजगंज पुलिस ने विशेष कवायद शुरू की।

पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में ऑपरेशन कवच के तहत अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल बॉर्डर पर मीटिंग व निरीक्षण, लगातार पेट्रोलिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में सीमा की सुरक्षा को लेकर आपरेशन कवच के तहत सुरक्षा व्यवस्था  नये सिरे से समीक्षा की गई। इसमें नौतनवा और निचलौल सर्किल के अंतर्गत आने वाले थाने जिनमें परसामलिक, कोल्हुई, बरगदवां, नौतनवा, ठूठीबारी, निचलौल, सौनौली के थाना प्रभारी, इन थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव और उनमें बनी ग्राम सुरक्षा समिति, सीमा सुरक्षा बल के जवान प्रमुख रूप से शामिल रहे।

देश की सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सीमा में से एक भारत नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ाकर सीमा पर और चौकसी बढ़ाने के लिये कहा गया। कहा गया कि यह एक ऐसी जगह है जहां से कई बार पूर्व में घुसपैठ का प्रयास हो चुका है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से उनके मंसूबे विफल साबित हुए। बैठक में उपस्थित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से कहा गया कि आप सभी अपने क्षेत्र और गांव में रहने वाले लोगों को भली प्रकार से जानते हैं इनके बीच में यदि कोई व्यक्ति बाहरी आकर रहने लगे और उसकी गतिविधियां संदिग्ध हों तो अपने क्षेत्र के बीट पुलिस अधिकारी और थानों को सूचित करें। अपने पास पुलिस के सभी नंबर सेव रखें। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों से कहा गया कि कंट्री बैन चीजों पर निगरानी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *