सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज जनपद को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

विकास और निर्माण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मिला यह सम्मान

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद को विभिन्न विकास और निर्माण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जून माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद द्वारा सीएम डैशबोर्ड द्वारा जारी सूची में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उक्त रैंकिंग से संतुष्ट होने के बजाय और बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिला प्रशासन को इसी मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना है।

विकास कार्यों से संबंधित कुल 28 विभाग की 78 परियोजनाओं में जनपद के 15 विभागों की 36 परियोजनाओं ने ए+ और 05 विभाग की 06 योजनाओं में ए ग्रेड प्राप्त हुआ। ए+ ग्रेड प्राप्त करने वाले विभागों में ग्राम्य विकास, सहकारिता, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायतीराज, आरईडी, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं सम्मिलित हैं। जबकि कृषि, पिछड़ा वर्ग, पंचायतीराज, आरईडी विभाग की 06 योजनाओं/परियोजनाओं ने ए+ ग्रेड प्राप्त किया।

इसी प्रकार राजस्व विभाग की रिपोर्ट में 14 विभागों की 23 योजनाओं में जनपद को ए+ ग्रेड प्राप्त हुआ है। ए+ ग्रेड प्राप्त करने वाली योजनाओं में जाति/आय/निवास प्रमाणपत्र, धारा 98, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, गन्ना पर्ची वितरण, गन्ना मूल्य भुगतान आदि सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *