नौतनवां ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,वैश्य समाज में आक्रोश,कल होगी बैठक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

वैश्य समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं– सुधाकर जायसवाल, जिलाध्यक्ष

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

नौतनवां/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)! नौतनवां कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर में स्थित बेरीवाल पेट्रोल पंप के सामने मद्धेशिया वैश्य समाज के निर्माणाधीन धर्मशाला में एक अन्य व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न के बाद हुए विवाद में पुलिस ने आंख मूदकर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि उक्त विवाद में जिनके नाम आए हैं क्या वह मौके पर मौजूद थे?

पुलिस ने वैश्य समाज के एक सामाजिक और राजनीतिक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रथम दृष्टिया एक बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है ।

जी हां हम बात कर रहे हैं नौतनवां विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया का जो सरल स्वभाव के हैं। विवाद से इनका कोई दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है । ऐसे में पुलिस ने ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। राकेश मद्धेशिया सर्व समाज सहित विभिन्न वैश्य संगठनों से सीधे जुड़े हुए हैं। जिसको लेकर वैश्य समाज के लोगों में काफी आक्रोश है।

राकेश मद्धेशिया के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को लेकर कल कई सामाजिक संगठनों ने बैठक करने का निर्णय लिया है। वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वैश्य समाज का उत्पीड़न कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो उच्चाधिकारियों का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा। वैश्य समाज इस मामले को लेकर आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेगा।

बताते चलें कि पुलिस द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को लेकर कई अन्य संगठन के लोगों ने भी पुलिस की कड़ी आलोचना की है।
आलोचना करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता अजय अग्रहरि, संजीव जायसवाल, रवि वर्मा, कृपा शंकर मद्धेशिया, बद्री प्रसाद अग्रहरि, अशोक कुमार, रिंकू जायसवाल सहित दर्जनों लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *