यात्रियों को लेकर गोरखपुर से महराजगंजआ रही रोडवेज बस महिला को ठोकर मार गुमटी पर चढ़ी

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज : यात्रियों के लेकर गोरखपुर से आ रही महराजगंज डिपो की लोहिया ग्रामीण सेवा की रोडवेज बस आधी रात को साढ़े 12 बजे शिकारपुर के पास कोदइला गांव के सामने अनियंत्रित होकर सत्तर वर्षीय वृद्ध महिला को ठोकर मार लकड़ी की बनी गुमटी के दुकान पर चढ़ गई। इससे यात्री दहशत में आ गए और चीख पुकार करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंचे शिकारपुर चौकी के पुलिस कर्मियों ने पीआरवी वाहन से घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

महाराजगंज डिपो की लोहिया ग्रामीण सेवा रोडवेज बस को चालक सुरेमन प्रजापति गोरखपुर से लेकर चला था। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर कोदइला के सामने आकर बस अनियंत्रित होकर कैलाशी देवी पत्नी विजय प्रकाश 70 वर्ष को ठोकर मारते हुए शशिभूषण पुत्र विजय प्रकाश की पान की गुमटी को रौंद पशुपति गुप्त के मकान से जा टकराई। बस की ठोकर से बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया।

घटना की सूचना पर पहुंची भिटौली व शिकारपुर चौकी पुलिस के कर्मियों ने घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा। बस को चालक समेत अपने साथ थाने ले आई। पुलिस कर्मियों के अनुसार हादसे के बाद चालक स्टीयरिंग सीट पर बेसुध पड़ा था। घायल वृद्ध महिला के दो पुत्र में से छोटे बेटे की मौत हो चुकी है। पति पैरलाइसिस से पीड़ित है। बड़े बेटे की शिकारपुर में दुकान थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *