किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी- अनुनय झा डीएम
उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
महराजगंज! उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा कल से शुरू हो रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम अनुनय झा ने 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
23 अगस्त से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर नगर पालिका परिषद महराजगंज की सीमा के भीतर आने वाले सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। डीएम और एसपी ने यूपी पुलिस आरक्षी प्रवेश परीक्षा के पूर्वाभ्यास का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों, कंट्रोल रूम और इंट्री-एग्जिट प्वाइंट को देखा।
डीएम ने प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान भर्ती बोर्ड के सभी निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित करें।
परीक्षार्थियों का सत्यापन ध्यानपूर्वक सुनिश्चित करें। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है। प्रश्नपत्र वितरण से लेकर पुनः कोषागार में जमा करने तक प्रत्येक चरण में नियमानुसार कार्रवाई करें। परीक्षा को लेकर शासन और भर्ती बोर्ड अत्यधिक संवेदनशील है। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने सभी केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई और उपयुक्त पेयजल सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी स्थिति में प्रवेश न होने पाए।