हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा और डीएफओ श्री नवीन प्रकाश शाक्य के साथ महाव नाले का और विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी महोदय ने महाव नाले का 08.00 किमी से 08.700 किमी तक का निरीक्षण किया। उनके द्वारा महाव नाले की सिल्ट सफाई, कटाव निरोधक कार्यों, तटबंधों के सुदृढ़ीकरण और अन्य बाढ़ निरोधक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नाले की बाढ़ से जंगल क्षेत्र के गांवों को सुरक्षित करने हेतु कंटुअरिंग करने हेतु वन विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने एक्सईएन इंडो–नेपाल को सीमा के निकट निर्माणाधीन पुल के नीचे से मलबा को तत्काल हटाने का निर्देश दिया ताकि पानी के प्रवाह में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने धानी ब्लॉक में बेलसड़ रिगौली तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यों को बारिश से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने तटबंध के संवेदनशील बिंदुओं की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम फरेंदा को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बाढ़ निरोधक समस्त कार्य बाढ़ से पूर्व विभाग पूर्ण कर ले। साथ ही तटबंधों की सुरक्षा और बाढ़ की स्थिति में प्रभावित गांवों में सहायता उपलब्ध कराने हेतु सभी तैयारियां भी समय से सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान नौतनवां एसडीएम श्री नंद प्रकाश मौर्या, एसडीएम फरेंदा श्री नवीन कुमार, तहसीलदार फरेंदा श्री कर्ण सिंह, सहायक अभियंता श्री आमोद कुमार, जेई श्री राधे मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।