केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने की जनसुनवाई, ग्रामीणों ने दिया आवेदन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां महराजगंज! केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी आज नौतनवां स्थित पीडब्ल्यूडी डांग बगले में जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं से रुबरु हुए और निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व के मामले, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, रोड और नाली से सम्बंधित समस्याओं का अंबार लग गया। केन्द्रीय मंत्री एक-एक कर सभी आवेदकों के पास गए और उनसे उनका आवेदन लेकर उसके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया। चार घण्टे तक चली जनसुनवाई के दौरान आवास, अवैध कब्जा, पेंशन, गांव की साफ-सफाई , बिजली, आपसी विवाद जैसे कई समस्याओं को लेकर क्षेत्र की बड़ी संख्या में जनता केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान बिना भेदभाव करना ही भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार गरीबों की है। गरीबों के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार मे कागज में काम नहीं हो रहा है बल्कि धरातल में दिख रहा है। हर विभाग में त्वरित कार्रवाई हो रही।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर समस्याएं तहसील एव थानों से जुड़ी होती है। जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया गया। उनकी समस्याएं सुनी गई हैं, अधिकांश समस्याओं के निस्तारण भी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में टीम बनाकर सभी मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित जिम्मेदारों को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम नंद प्रकाश मौर्या, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत योगेश मद्धेशिया, एडीओ पंचायत दिनेश पाठक, सोनौली बाबू संजय श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव एवं नगर पालिका के जिम्मेदार मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी, सुशील श्रीवास्तव, लाल चंद्र चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष गुड्डू खान, बबलू सिंह, जितेंद्र जयसवाल, बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नरसिंह पाण्डेय, अजय अग्रहरि, अशोक जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, शाहनवाज खान, कन्हैया लाल गुप्ता, आशिफ कुरैशी, नागेंद्र चौधरी,उमेश जायसवाल, प्रेम सिंह, प्रेम जायसवाल, महेंद्र पांडेय, हरिशंकर जायसवाल, हरि नारायण लोधी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *