महाराजगंज, 05 अप्रैल (हर्षोदय टाइम्स), जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा विभिन्न क्रिटिकल बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा गंजन में स्थापित बूथों का स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया और थाना प्रभारी श्यामदेउरवा से बूथ के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़हरा गंजन में कुल तीन बूथ स्थापित थे। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बड़हरा गंजन प्रथम में भी तीन बूथ बनाए गए हैं, जबकि प्राथमिक विद्यालय परसहिया में 01 बूथ स्थापित है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परतावल में उच्च प्राथमिक विद्यालय परतावल का निरीक्षण किया। यहां पर कुल 07 बूथ स्थापित हैं, जिनमे 02 बूथ क्रिटिकल हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ के पास ऊंचे भवन होने या बूथ से सटकर किसी भवन की स्थिति में छत पर व्यू कटर लगाए और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने क्रिटिकल बूथों की निरंतर समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने क्रिटिकल और वल्नरेबल पोलिंग बूथों सहित सामान्य बूथों के लिए निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार बूथों की समीक्षा करने और कमी मिलने पर उनको ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, परतावल चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।