हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां नगर पालिका के सभासद संजय पाठक की माता तारा देवी 80 वर्ष (पूर्व सभासद) के निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं समस्त सभासद गण व पालिका के कर्मचारियों ने एक शोकसभा कर दो मिनट का मौन धारण कर स्व0 तारा देवी के आत्मा के शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस अवसर पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल,अनिल मद्धेशिया,अजय दूबे,सुरेंद्र बहादुर जायसवाल,अमित यादव, राहुल दूबे, राकेश जायसवाल, विशाल जायसवाल,संजय मौर्या,राजू अग्रहरी,सुनील जायसवाल,विजय उपाध्याय,वरिष्ठ लिपिक रमाशंकर सिंह सहित नगर पालिका के कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक और रिश्तेदार उपस्थित रहे।

