हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले सदर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनौली में स्थित इंपीरियल इंटरमीडिएट कॉलेज गुरुवार को गांधी जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक जब्बार खान, उप-प्रबंधक सलमान खान, एमडी जफरे आलम खान, प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद खान सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। अध्यापक ज़हरुद्दीन, रतन राज, गोकुलानंदन, मनीष, अमरनाथ, आलोक, शहरयार अहमद, अविनाश तथा शिक्षिकाएं श्रीमती मनोरमा वर्मा, श्रीमती रिंकू वर्मा, श्रीमती सरिता विश्वकर्मा, श्रीमती अफसरुन निशा, अंजू पटेल, स्वेता विश्वकर्मा, अर्चना गुप्ता और गरिमा सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शिक्षकों ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उनके जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र की एकता, सद्भावना और स्वच्छ भारत के संकल्प को दोहराया।