पुनीत पाण्डेय /भिटौली बाजार
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। भिटौली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में घुघुली थाना क्षेत्र के मटकोपा निवासी शिवकेश एवं पनियरा थाना क्षेत्र के बैजू डेहरा निवासी त्रिभुवन की मोटरसाइकिल आमने-सामने में टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों घायलों को भिटौली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय भेज दिया। भिटौली थाने की पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को अपने कस्टडी में ले लिया है। थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
