हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत परिषद अभय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जिला पंचायत परिषद महराजगंज की बैठक दिनांक: 19 मार्च 2025 को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में 01:30 बजे आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल द्वारा किया जाएगा। बैठक में सांसद महराजगंज व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में विधायकगण, जिला पंचायत सदस्यों सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।
