उमेश चन्द्र त्रिपाठी
झुलनीपुर /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)। निचलौल क्षेत्र के भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे गांव मटरा में एसएसबी की ओर से शनिवार को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशु चिकित्सकों की ओर से 200 पशुओं का इलाज कर निःशुल्क दवा दिया गया।
शिविर में मौजूद पशु चिकित्सक डॉ० सुशांत शाहा जी पारेकर ने कहा की भारत-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती गांव में निवास करने वाले लोगों की भैंस, गाय, बकरियां, भेड़ आदि की जांच कर दवा वितरण के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में आने वाले 200 पशुओं का इलाज कर दवा दी गई। इस मौके पर जी शैली, मोहन, कमलेश, फखरुद्दीन आदि मौजूद रहे।