हर्षोदय टाइम्स/हरि प्रकाश पांडे
आनंद नगर/महराजगंज जिले के आनंद नगर में अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा करने के पश्चात नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया । यह शोभा यात्रा विष्णु मंदिर से प्रारंभ होकर उत्तरी बाईपास होते हुए धानी ढाला होते हुए पूरे मार्केट में भगवान परशुराम का शोभायात्रा निकाला गया ।
उक्त अवसर पर हजारों की संख्या में भगवान परशुराम की जय हो के नारे लगाते रहे । हाथ में फरसा लिए हुए केसरिया वस्त्र पहनकर कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में भ्रमण किया गया । मालूम हो कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी को माना जाता है इतना ही नहीं इनकी गिनती महर्षि देव व्यास अश्वत्थामा राजबली हनुमान विभीषण कृपाचार्य ऋषि मार्कंडेय सहित 8 अमर किरदारों में होती है।
कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया था कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रप्रकाश द्विवेदी, उमेश उपाध्याय, हरिप्रकाश पांडे, सुनील मणि त्रिपाठ ,मनोज मिश्रा, कृपा शंकर उपाध्याय ,अरविंद कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार दुबे आदि प्रमुख रहे