हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात लक्ष्मीपुर देउरवा गांव में चोरों ने एक बार फिर पुलिस की चौकसी को चुनौती देते हुए दुकान का ताला तोड़ डाला। चोर गैस सिलेंडर, मीट, चावल समेत नकदी लेकर फरार हो गए। यह घटना बीते दिनों में हुई तीसरी चोरी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश चरम पर है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रात्रि गश्त सिर्फ कागजों में होती है, जबकि क्षेत्र में चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है और दुकानदारों की रातों की नींद चोरी हो गई है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, सक्रिय पेट्रोलिंग करने और चोरी की घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की है।

