पीएनके इंटरमीडिएट कालेज मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

परतावल/महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पीएम के इंटरमीडिएट कॉलेज प्रांगण में आज दिन शुक्रवार को परशुराम एकता मंच द्वारा विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती धूम धाम से मनाया गया ।

प्रशुराम की जयंती कार्यक्रम में मंगलाचरण करते हुए आचार्य दुष्यंत पाण्डेय (परासर) जी ने कार्यक्रम की शुरूआत की ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाक्टर अशोक पांडेय भार्गव कहां कि भगवान परशुराम विप्र समाज के प्रेरणादायक और हमारे समाज के अस्मिता के गौरव थे ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा• संजयन त्रिपाठी (पूर्व स्नातक एम एल सी प्रत्याशी) जी रहे।

इस कार्यक्रम के आयोजक परशुराम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ सपा नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम हर तरह से परिपूर्ण थे तथा उन्होंने अपने पराक्रम से अनेकों अनेक काम किया जो आज पुराणों में दर्ज हैं।

इस अवसर पर रतन कुमार पाण्डेय, शशिबिन्द मिश्रा, राघवेंद्र ओझा, संजय चतुर्वेदी, प्रमोद त्रिपाठी, राघवेन्द्र मिश्र, परमानन्द पांडेय, रामप्रवेश उपाध्याय ,सर्वेश पांडेय, धनंजय पांडेय, वेंकटेश उपाध्याय, विनय मिश्रा, मणिशंकर मिश्रा, पंकज दुबे, धनंजय तिवारी, कुलदीप मिश्रा, शिवा उपाध्याय, सुदीपमणि, विमल पाण्डेय, नितेश पांडेय, समीर त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, दुर्गेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *