हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
मिठौरा/महराजगंज- 17/04/2025, जिले के विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरवन के ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर गंदा पानी बहने तथा साफ सफाई आदि को लेकर सम्बंधित के विरुद्ध रोष प्रकट किया।
रोष प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य सड़क पर गंदा पानी जमा होने एवं बदबू आने की समस्या प्रमुख है। जिससे अगल- बगल के लोगों तथा राहगीरों को परेशानी हो रही है। यह मार्ग गांव का मुख्य मार्ग हैं। एक सफाई कर्मी के भरोसे सफाई हो रहा है। समुचित सफाई न होने से जलजमाव रहता है। जिससे आने -जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़़ता है। स्कूली बच्चे बैग सहित पानी में गिर जाते हैं। रास्ते पर जमा गन्दगी, पानी मे तैरता रहता है। मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़़ गया है। जिससे रात तो रात दिन में भी मच्छरों का कहर जारी रहता है। लोगों को जलजनित संक्रामक बीमारियों मलेरिया बुखार, टायफाइड, वायरल बुखार, इंसेफेलाइटिस आदि के फैलने का डर सता रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान को कई बार जल निकासी के विषय में कहां गया तो कहते हैं कि शासन से धन आएगा तो नाली पूरा बनवा दिया जाएगा। नाली कार्य अधूरा रहने से सड़क पर जल जमाव की स्थिति आती है। ब्लॉक पर इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है लोगों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से मांग किया है कि इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएं।
जल निकासी की समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीण एवं महिलाओं ने अपना रोष प्रकट किया। वही ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि इसका निदान जल्द करा दिया जाएगा।
