दिशा विहीन है विपक्षी नेतृत्व- डा0 रमापति राम त्रिपाठी सांसद देवरिया
मोदी जी के नेतृत्व में जन – जन तक पहुंचा कल्याणकारी योजना – छट्ठे लाल निगम लोकसभा चुनाव प्रभारी महराजगंज
उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)! भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज महाराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे के एक मैरिज हॉल में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया गया।
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के मुख्य अतिथि देवरिया के सांसद डा0 रमापति राम त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं महाराजगंज लोकसभा के प्रत्याशी पंकज चौधरी, विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी रहे।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित बूथ अध्यक्ष तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष हमारी पार्टी का रीढ़ होता है। इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा हर क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का नेतृत्व पूरी तरह दिशा विहीन है। सभी अपने को बचाने में जुटे हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद प्रत्याशी पंकज चौधरी ने कहा कि बूथ जितना सशक्त होगा उतना ही परिणाम ऐतिहासिक और शानदार होगा। उन्होंने बूथ अध्यक्षों से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के 370 धारा हटने के बाद प्रत्येक बूथ से कम से कम पिछले मिले मत से 370 मत अधिक निकालना है।
विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने बूथ अध्यक्षों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि आज समय आ गया है। आप सभी लोग तन मन से जुड़ जाएं और भारी मतों से अपने नेता को जीत दिलाएं।

इस मौके पर मुख्य रूप से छट्ठे लाल निगम महराजगंज लोकसभा चुनाव प्रभारी व नगर प्रमुख प्रतिनिधि रूद्रपुर देवरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया, नौतनवां विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रभाकर द्विवेदी, लालचंद चौधरी, प्रदीप सिंह, दीपक बाबा, नौतनवां के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, बबलू सिंह, उमेश जायसवाल, हरिशंकर जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
