जनता बखूबी जानती है, ऐसे थोथे लोगों की बयानबाजी पर मुझे हंसी आ रही : कुंवर अखिलेश सिंह पूर्व सांसद महाराजगंज
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): सपा के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति ने महाराजगंज जिले के राजनीति में एकाएक गर्माहट ला दिया है। सपा के जिलाध्यक्ष ने पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिए जाने की घोषणा किया है।
इसके बाद महाराजगंज के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने देर शाम को नौतनवां स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि सपा से मुझे निष्कासित करने वालों पर हंसी आ रही है। सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव की जिले में हैसियत क्या है जनता बखूबी जानती है। मैं सपा का प्रारंभिक सदस्य हूं ही नहीं। जिलाध्यक्ष को पता ही नहीं है कि कौन सपा का सदस्य है और कौन नहीं है।
पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था। 2023 के लोकसभा व विधानसभा के बजट सत्र व मानसून सत्र में भी सपा ने इस मुद्दों को नहीं उठाया, तो मैंने नौ अगस्त को क्रांति दिवस के दिन पूर्वांचल किसान यूनियन का गठन किया, जिसमें मुझे अध्यक्ष चुना गया। विद्यासागर यादव जब से जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए हैं, तब से आज तक मैंने सपा के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और न ही सपा का प्रारंभिक सदस्य बना हूं। ऐसे नेताओं के थोथे बयान बाजी पर मुझे हंसी आ रही है।